नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को आखिरी बार ब्रिटिश हुकूमत ने २१ जुलाई १९४० में गिरफ्तार किया था, उन्होंने जेल में आमरण अनशन शुरू कर दिया। तब सरकार ने उन्हे रिहा कर दिया। मगर अंग्रेज सरकार यह नहीं चाहती थी, कि सुभाषबाबू दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान मुक्त रहें। इसलिए सरकार ने उन्हे उनके ही घर में ही नज़रबंद कर दिया था । अंततः उन्हें दिसम्बर १९४० में रिहा किया गया , फिर वह देश के बाहर चले गये और ब्रिटिश हुकूमत उन्हें कभी पकड़ ना सकी। उस अंतिम गिरफ़्तारी का दुर्लभ फोटोग्राफ .-
No comments:
Post a Comment